-यूपी सरकार के बजट में कानपुर के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का इंतजाम

KANPUR: विधानसभा में मंडे को पेश हुए यूपी के बजट में कानपुर के लिए कई सौगातें मिली हैं। इसमें से सेहत की बात सबसे अहम है। कानपुर की सेहत का ध्यान भी इस बजट में रखा गया है। सेहत से जुड़ी कई चीजाें में बजट को बढ़ाया गया है। साथ ही हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाली कई स्कीमों के लिए भी फंडिंग की है। पूरे यूपी के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी कई अहम कदम उठाए गए हैं। इनमें से कई स्कीमों का कानपुर को भी फायदा मिलने वाला है। इन स्कीमों में प्रमुख हैं। डायग्नोस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर इंप्रूवमेंट, क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक की स्थापना वाली स्कीमों में कानपुर को भी बड़ी सौगातें मिल सकती हैं।

दवाओं का बजट 10 परसेंट बढ़ा

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में दवाओं के बजट को लेकर अगर बात करें तेा सिर्फ एलएलआर हॉस्पिटल के लिए ही औषधि व रसायन की मद में शासन ने इस बार 14.52 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी में दवाओं और रसायन की मद में भी शासन ने इतना ही बजट दिया है। पिछली बार यह बजट 13 करोड़ रुपए था। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को ट्रॉमा सेंटर के संचालन के लिए भी 43.77 करोड़ के कुल बजट से बड़ा हिस्सा मिलेगा।

मेडिकल एजुकेशन में किसे िकतना बजट

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज- 121.34 करोड़

एलएलआर हॉस्पिटल- 59.03 करोड़

एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी-58.95 करोड़

जेके कैंसर हॉस्पिटल-18.10 करोड़

एमएल चेस्ट हॉस्पिटल-7.78 करोड़

अपर इंडिया मेटर्निटी हॉस्पिटल-12.92 करोड़

आईडीएच-6.70 करोड़

बड़े निर्माण कार्यो के लिए कितना मिला-

पीएमएसएसवाई के तहत सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक के लिए - 40 करोड़

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज - 20 करोड़

एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी - 12 करोड़

जेके कैंसर हॉस्पिटल - 10 करोड़

मेडिकल हेल्थ को इन मदों से िमलेगी मदद-

- मंडलीय अस्पतालों के लिए डायलिसिस यूनिट संचालन के लिए मदद

- डायग्नोस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए अलग 1073 करोड़ रुपए के बजट से मदद

-क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक की स्थापना