कानपुर (ब्यूरो) बर्रा-दो निवासी ओमजी गुप्ता पड़ोसी शैलेंद्र यादव की बेटी के तिलक में अपने साथी गौरव, प्रियंक, संदीप, शिवम व मयंक के साथ इटावा गये थे। देर रात सभी कार से लौट रहे थे। सचेंडी के किसान नगर में कार अनियंत्रित होकर सर्विस लेन पर खड़ी पीआरवी-457 से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पीआरवी पलट गई। उसमें बैठे दीवान लाल बहादुर के साथ ही कार सवार तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल युवकों को उनके साथी बर्रा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराने की बात कहकर दूसरे वाहन से अपने साथ ले गये।

निजी अस्पताल में भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दीवान को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दीवान लाल बहादुर का सीटी स्कैन व एमआरआई रिपोर्ट सामान्य आने पर शाम तक उन्हें छुट्टी दे दी गई। सचेंडी थाना प्रभारी प्रद्युम्न ङ्क्षसह ने बताया कि कार बहुत तेज थी। इसलिए अनियंत्रित होकर पीआरवी से जा टकराई। कार सवार युवकों से संपर्क कर कार्रवाई की जाएगी।

तीन लोग बाल-बाल बचे
घटना से एक मिनट पहले ही पीआरवी चालक दीवान राजवीर ङ्क्षसह व सिपाही अजय गाड़ी से उतर कर चाय पीने के लिए ढाबे पहुंचे, जबकि मूल रूप से कानपुर देहात के पुखरायां निवासी दीवान लालबहादुर गाड़ी में ही बैठकर सूचना नोट कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने पीआरवी को टक्कर मार दी। वही कार में पीछे की सीट पर बैठे तीनों युवक भी बाल बाल बच गए। पीआरवी को टक्कर मारने से पहले कार ने ढाबे पर खड़ी दो बाइक को टक्कर मारी।