कानपुर (ब्यूरो)। होली भले ही तीन दिन बाद हो लेकिन सिटी के एजुकेशनल कैंपस में होली का रंग पूरी तरह चढ़ चुका है। एचबीटीयू, एआईटीडी, सीएसए और डिग्री कालेजों में जमकर होली खेली जा रही है। होली की छुट्टिïयों में घर जाने से पहले हर कोई अपने फ्रेंड के साथ होली सेलीब्रेट कर रहा है। ऐसे में इन दिनों सिटी के एजुकेशनल कैंपस कलरफुल हो गए हैैं। हर जगह जमकर गुुलाल उड़ रहा है। कहीं कहीं तो डीजे लगाकर डांस भी किया जा रहा है। कैंपस से निकलने वाला यूथ इन दिनों कलरफुल नजर आ रहा है।

कुछ ऐसे मनाई जा रही होली
एचबीटीयू कैंपस की बात करें तो कैंपस की रोड, एकेडमिक बिल्डिंग और हॉस्टल्स मेें जमकर होली खेली जा रही है। वहीं डॉ। अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन की एकेडमिक बिल्ंिडग के अलावा हास्टल में डीजे लगाकर स्टूडेेंट्स होली सेलीब्रेट कर रहे हैैं। वहीं सीएसए की बात करें तो हास्टल और कैंपस की रोड्स में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी जा रही है। इस जश्न में सिटी के डिग्री कालेज भी अधूरे नहीं हैं। थर्सडे को केवीएम गल्र्स डिग्री कॉलेज में होली सांग्स पर जमकर डांस हुआ। यहां टीचर्स और स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

बदरी की दुल्हनिया और होली खेले मसाने में
कैंपस में सेलीब्रेट की जाने वाली होली के फेस्टिवल में होली के सांग्स भी स्टूडेंट्स में जोश का तडक़ा लगा रहे है। बदरी की दुल्हनिया और होली खेले मसाने में जैसे सांग्स पर जमकर डांस हो रहा है। कई जगहों पर तो अलग से होली पार्टी को आर्गेनाइज भी किया गया है।

स्नैक्स बढ़ा रहे पार्टी का मजा
कैंपस में हो रहा होली सेलीब्रेशन केवल गुलाल और कलर्स तक ही सीमित नहीं है। यहां पर सेलीब्रेशन के साथ में स्नैक्स भी परोसे जा रहे हैैं। होली के ट्रेडिशनल आइटम गुजिया, पापड़, चिप्स, खुरमे के अलावा पिज्जा, बर्गर और चाइनीज फूड्स का भी यहां पर मजा लिया जा रहा है। कई जगहों पर तो लंच तक की व्यवस्था है।