कानपुर(ब्यूरो)। सीनियर सिटीजंस को अगर थोड़ी सी मस्ती, हम उम्र लोगों के साथ हंसी मजाक और मन की बात कहने का मौका और माहौल मिल जाए तो यह उनके लिए टॉनिक की तरह काम करता है। अक्सर हमारे बुजुर्गों का घर में यह मौका नहीं मिल पाता है। उनकी इस समस्या को दूर करेगा नगर निगम। नगर निगम सीनियर सिटीजंस के लिए मोतीझील के तुलसी उपवन में होम्स नाम से सेंटर बनाने जा रहा है। करीब एक करोड़ की लागत से बनाए गए सेंटर में सीनियर सिटीजन सुबह से शाम तक अपना टाइम स्पेंड कर सकेंगे। सेंटर में गेम जोन, स्पोट्र्स जोन, योगा, व्यायाम, रीडिंग एरिया, फन जोन व मीटिंग हॉल बनाया जाएगा। इसके साथ ही वाकिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा।

बुजुर्गों के लिए स्पेशल होम
शहर में हजारों की संख्या में सीनियर सिटीजन हैं जो घरों में दिन भर अकेले रहकर बोर होते हैं। उनके बच्चों के काम पर जाने के बाद वह अकेले रह जाते है। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि सीनियर सिटीजन होम्स ऐसे बुजुर्गो को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है जो घरों में अकेले रहते हैं या फिर ऐसे जिनके फैमिली मेंबर्स बाहर गए हों और वो घर पर तन्हां हों। उन बुजुर्गो को अकेलापन से दूर करने के लिए सेंटर होम्स बनाया जा रहा है।

होम्स में क्या क्या होंगी सुविधाएं
- बुजुर्गो के लिए एक्सरसाइज और योगा जोन
- आपसी बात-चीत के लिए मीटिंग हॉल होगा
- फन जोन में चेस, कैरम और इनडोर गेम्स होंगे
- म्यूजिक रूम, टीवी हाल, डायनिंग हाल भी होंगा
- सेंटर के बाहर ओपन वाकिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा

वृद्धा आश्रम नहीं फन जोन
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि होम्स वृद्धा आश्रम नहीं बल्कि बुजुर्गो के लिए फन, क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की जगह होगी। सेंटर सुबह से शाम तक खुलेगा और रात में बंद हो जाएगा। यहां सीनियर सिटीजंस की देख भाल के लिए कर्मचारियों की भी नियुक्ति की जाएगी।

होगा स्पेशल क्लब
अभी तक यूथ क्लब, महिला क्लब व अन्य कई तरह के क्लब कानपुर में हैं। पहला ऐसा मौका है जब बुजुर्गो के लिए कोई क्लब बनाया जाएगा। इस क्लब में वह बुजुर्ग आ सकेंगे जो घरों में अकेलापन व तन्हां होने का दंश झेल रहे हैं। इस क्लब में न केवल अपनी हमउम्र लोगों के साथ मिल बैठकर अपनी बातों को शेयर कर सकेंगे बल्कि अपने लाइफ के पुराने शौक को भी पूरा कर सकेंगे।

मेंबर्सशिप के लिए रजिस्ट्रेशन
सीनियर सिटीजन होम्स का मेंबर बनने के लिए उम्र की सीमा 60 वर्ष रखी गई है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही मेंबर बन सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए मामूली सी फीस भी जमा करनी होगी। ताकि सीनियर सिटीजन को सुविधा मुहैया कराई जा सके। होम्स को एक करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

सीनियर सिटीजन को क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए तुलसी उपवन में सीनियर सिटीजन होम्स बनाया जाएगा। इसकी लागत करीब एक करोड़ होगी। यह वृद्धा आश्रम नहीं बल्कि ऐसे बुजुर्गे का क्लब होगा जहां वह अपना टाइम स्पेंड कर सकेंगे।

-शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त