कानपुर (ब्यूरो)। ट्यूजडे को यूपी असेंबली में 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। इसे यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। बजट में सरकार ने नए प्रोजेक्ट्स के लिए 24.800 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं शामिल की हैं। वहीं सिटी में चल रहे और कई प्रपोज्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को भी शामिल किया गया, जिससे इन प्रोजेक्ट्स को फाइनेंशियल क्राइसिस से नहीं जूझना पड़ेगा और तेजी से डेवलपमेंट वक्र्स होंगे। कानपुर मेट्रो, जल जीवन मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, कान्हा गोशाला, आरओबी सहित कई प्रोजेक्ट्स को बजट से रफ्तार मिलेगी।

कानपुर मेट्रो को 395 करोड़
सिटी में लगभग 11 हजार करोड़ के कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसके पहले कॉरिडोर में प्रायरिटी सेक्शन आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो दौड़ रही है। इसके आगे पूरे कॉरीडोर में यानि नौबस्ता तक इसी वर्ष मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है। वहीं दूसरे कॉरीडोर सीएसए से बर्रा तक भी काम शुरू करने की भी तैयारी हो चुकी है। बजट में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 395 करोड़ रखे गए हैं। दूसरे कॉरीडोर के एलीवेटेड और अंडरग्राउंड दोनों सेक्शन के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। इससे उम्मीद है कि मेट्रो प्रोजेक्ट की रफ्तार तेज रहेगी। बजट की वजह मेट्रो की रफ्तार धीमी नहीं होगी।

डेवलप होंगी टाउनशिप
बजट में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण, नई टाउन शिप के लिए 3000 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। करंट फाइनेंशियल ईयर में इस स्कीम के तहत केडीए को न्यू कानपुर सिटी व बिनगवां हाउसिंग स्कीम की जमीनों के अधिग्र्रहण के लिए 200 करोड़ रुपए मिल भी चुके हैं। जिससे डेवलपमेंट अथॉरिटी के ऑफिसर्स ने प्राइवेट जमीनों के मालिकों से केडीए के पक्ष में रजिस्ट्री करानी शुरू कर दी है। हालांकि अभी इस स्कीम के तहत और धनराशि केडीए को मिलनी है। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक शासन ने दोनों हाउसिंग स्कीम को सहमति दे चुका है। इसलिए नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर में भी न्यू कानपुर सिटी व बिनगवां हाउसिंग स्कीम के लिए जरूरत बजट मिलेगा। जिससे दोनों स्कीम डेवलप करने में आसानी होगी। लोगों को रेजीडेंशियल, कामार्शियल, ग्र्रुप हाउसिंग, हास्पिटल, होटल आदि के लिए प्लॉट मिल सकेंगे।

24 घंटे मिलेगा पानी
अमृत मिशन 2.0 के लिए बजट में 4500 करोड़ रुपए की धनराशि रखी गई है। सिटी में अमृत मिशन 2.0 के अंर्तगत स्टेट गवर्नमेंट से गीता नगर मॉडल वार्ड में वाटर सप्लाई का प्रोजेक्ट पास हो चुका है। 32 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के जरिए वार्ड में 24 घंटे वाटर सप्लाई की जानी चाहिए। इसी तरह कल्याणपुर, नारामऊ, पनकी, ख्यौरा और नानकारी वार्ड के 31714 घरों में वाटर सप्लाई के 158 करोड़ के प्रोजेक्ट को शासन से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। सनिगवां व आसपास के वार्डो में वाटर सप्लाई का प्रोजेक्ट भी जलनिगम शासन को भेज चुका है। इसी तरह गंगा में गिर रहे नालों को टैप करने के लिए 158 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट शासन को भेजा जा चुका है। जलनिगम के ऑफिसर्स के मुताबिक इन सभी प्रोजेक्ट के लिए धनराशि मिलने की पूरी उम्मीद है।

हाईवे के साथ नई रोड बनेंगी
बजट में स्टेट हाईवे के लिए 2881 करोड़ रुपए और सीएम ग्र्रीन रोड के 800 करोड़ रखे गए हैं। उम्मीद है कि इस बजट में से मंधना-गंगा बैराज हाईवे व सीएम ग्र्रीन रोड में चुनी गई पांच रोड को भी धनराशि मिलेगी। क्योंकि 162 करोड़ से मंधना-गंगा बैराज स्टेट हाईवे के अलावा सीएम ग्र्रीन रोड प्रोजेक्ट के अन्र्तगत करीब 145 करोड़ रुपए से पांच सडक़ भी पास हो चुकी हैं।

बजट की नहीं आएगी समस्या
सिटी में 59 करोड़ रुपए से जयपुरिया क्रॉसिंग ब्रिज और 53.77 करोड़ रुपए से दादा नगर पैरलल ब्रिज बन रहा है। वहीं ट्रांसगंगा सिटी के पास सरैंया क्रॉसिंग पर बन रहे ब्रिज की लंबाई 350 मीटर से प्रोजेक्ट कास्ट 112.50 से बढक़र 150 करोड़ करोड़ रुपए हो गई है। यूपी गवर्नमेंट ने रेलवे ओवर ब्रिज के लिए 1350 करोड़ रुपए रखे हैं। उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट फाइनेंशियल क्राइसिस में नहीं फंसेंगे, तेजी से काम होता रहेगा। स्टेट ब्रिज कार्पोरेशन के पीएम बीके सेन ने बताया कि पनकी पड़ाव क्रॉसिंग पर ब्रिज का प्रपोजल भी शासन को भेजा जा चुका है।