- इसके बाद 31 मई तक लेट फीस चुकाने पर ही कर सकेंगे आवेदन

- पिछले साल एक भी स्कूल संचालक ने नहीं किया था आवेदन

- 18 स्कूल संचालकों ने ही सेशन 2019 में किया था आवेदन

- 150 संचालकों ने सेशन 2018 में यूपी बोर्ड से ली थी मान्यता

KANPUR: यदि आप ने स्कूल खोला है या खोलना चाहते हैं और यूपी बोर्ड से एफिलिएशन चाहते हैं तो आपको 15 मई से पहले आवेदन करना होगा। आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बस आपको यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। यूपी बोर्ड की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।

बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक

अगर कोई स्कूल संचालक 16 मई से 31 मई के बीच आवेदन करेंगे तो उन्हें देरी शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। दरअसल हर साल ही जब एक अप्रैल से माध्यमिक शिक्षा विभाग का नया सेशन शुरू होता है तो नई मान्यता के लिए आवेदन भी मांगे जाते हैं। इस सत्र के लिए भी बोर्ड की वेबसाइट पर ¨लक उपलब्ध करा दिया गया है।

सीबीएसई बोर्ड से चाहते हैं मान्यता

बोर्ड के लिए आवेदन को लेकर पिछले सालों के आंकड़ों को देखें, तो स्थिति बहच्त अच्छी नहीं रही है। साल 2020 में तो कोरोना महामारी के चलते जब करीब 11 माह तक स्कूल ही बंद रहे तो किसी भी स्कूल संचालक ने आवेदन भी नहीं किया। सेशन 2019 में महज 18 संचालकों ने आवेदन किया था, जबकि वर्ष 2018 में 150 स्कूल संचालकों ने यूपी बोर्ड से मान्यता ली थी। पिछले तीन वर्षों में आवेदनों की कम संख्या को लेकर विशेषज्ञों का कहना था, कि अब संचालक यूपी बोर्ड के बजाए सीबीएसई बोर्ड से स्कूल संचालित करना चाहते हैं।

जो संचालक यूपी बोर्ड से मान्यता लेना चाहते हैं, वह 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट को देख सकते हैं।

- सतीश तिवारी, डीआईओएस