कानपुर (ब्यूरो) एप्रोच में म्यूजिक मीटिंग्स, लेक डेम्स, आर्ट एप्रिसिएशन वर्क्शाप, हेरिटेज टूर, आर्ट एग्जीविशन आदि प्रोग्राम शामिल हैैं। सेल ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मूल बातों से परिचित कराने के उद्देश्य से आर्ट एप्रिसिएशन- हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत पर एक परिचयात्मक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। म्यूजिक सीखने का इंटरेस्टेड कोई भी व्यक्ति 15 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले इस दो महीने के कोर्स में एडमिशन ले सकता है।

मिलेगा सर्टिफिकेट
डॉ। देवानंद पाठक इस कोर्स की अगुवाई करेंगे और इस कोर्स में आईआईटी कैंपस में रहने वालों के अलावा बाहरी भी एडमिशन ले सकते हैैं। सेंटर फॉर कंटीन्यूइंग एजुकेशन आईआईटी की ओर से कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए - द्धह्लह्लश्चह्य://222.द्बद्बह्लद्म.ड्डष्.द्बठ्ठ/ष्ष्द्ग/ष्शह्वह्म्ह्यद्गह्य/23-24/ड्डह्म्ह्ल-ड्डश्चश्चह्म्द्गष्द्बड्डह्लद्बशठ्ठ/ पर विजिट करें।