कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी के डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेजीजेंस (एआई) और सीएस डिपार्टमेंट के प्रदर्शन ने संस्थान को देश में दूसरे और तीसरे स्थान की रैंक दिलाई है। क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी की ओर सब्जेक्ट वाइस जारी कि गई रैैंकिंग लिस्ट में डेटा साइंस-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में आईआईटी को ग्लोबल लेवल पर 36वीं और नेशनल लेवल पर सेकेंड रैंक मिली है।
डेटा साइंस और एआई के क्षेत्र में संस्थान ने इसी साल सैमसंग के रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के साथ पांच साल की पार्टनरशिप का एमओयू भी किया है। इसके तहत सैमसंग के इंजीनियरों के साथ आईआईटीयंस नए रिसर्च को लेकर काम करेंगे। डायरेक्टर प्रो। एस गणेश ने बताया कि एआई आधारित टेलीमेडिसिन को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ पार्टनरशिप की गई है। क्यूएस रैंक में इस बार संस्थान को कई विषयों में अच्छी सफलता मिली है।

कंप्यूटर साइंस में पिछले साल की 96वीं वैश्विक रैंक के मुकाबले इस बार 84वां स्थान है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे संस्थान का दर्जा मिला है। इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी में पांचवां स्थान बरकरार है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियङ्क्षरग में वैश्विक रैंक 96 और नेशनल पांचवीं रैंक है। मैथ में संस्थान की वैश्विक रैंक 122 से 106, नैचुरल साइंस में 248 से 215, मैकेनिकल इंजीनियङ्क्षरग में 121 से 101 और सिविल इंजीनियङ्क्षरग में 101-150 बैंड के बजाय अब 51-100 बैंड पर आ गया है।