कानपुर (ब्यूरो) संस्थान के नोएडा स्थित परिसर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन ड्रिवेन एंटरप्रेन्योरशिप (एआइआइडीई) उत्कृष्टता केंद्र के सीईओ डा। निखिल अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों स्टार्टअप के दूसरे समूह के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छह माह की कार्यक्रम संरचना व प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी गई। 26 स्टार्टअप कंपनियों के संस्थापकों ने इसमें हिस्सा लिया।

सरकारी एजेंसियों से होगा
उन्होंने बताया कि संस्थान का इनोवेशन इकोसिस्टम सरकारी एजेंसियों, मानव संसाधन प्रबंधन के साथ संपर्क स्थापित करके कार्य करेगा। उत्कृष्टता केंद्र के प्रबंधक नीलाभ पाठक ने केंद्र की ओर से दी जाने वाली सहायता और क्यूनोमियल की संस्थापक सोनाली झा ने केंद्र के पोर्टल की जानकारी दी।