- कई सेंट्रल मिनिस्टर्स और बड़े उद्योगपतियों को भेजा जा रहा है इनविटेशन

KANPUR : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आईआईटी कानपुर में इस बार दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। 22 अक्टूबर को प्रस्तावित फंक्शन में यूजी, पीजी के छात्रों और शोधार्थियों को मेडल व उपाधि वर्चुअल तरीके से प्रदान की जाएंगी। इसमें सेंट्रल मिनिस्टर्स, नामी उद्योगपति और देश-विदेश में रह रहे पूर्व स्टूडेंट्स शामिल होंगे। उन्हें फंक्शन के लिए न्योता भेजा जा रहा है।

अभी और प्ला¨नग हो रही

संस्थान ने फंक्शन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की। इस बार यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स के एक साथ प्रोग्राम होंगे, जबकि पिछले कई वर्षों में पीजी व पीएचडी स्कॉलर्स को पहले और यूजी के स्टूडेंट्स को दूसरे सेशन में मेडल दिए जाते रहे हैं। आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने बताया कि 22 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह का दिन फाइनल हो गया है। आयोजन के संबंध में अभी और प्ला¨नग की जा रही है। स्टूडेंट्स अपने घरों से ही ¨लक हो सकेंगे। फंक्शन में कई एल्युमिनाई भी ऑनलाइन जुड़ेंगे।