कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी डायरेक्टर प्रो। अभय करंदीकर ने सब्जेक्ट के आधार पर क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में इंस्टीट्यूट के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि रैैंकिंग ने प्रूफ कर दिया है कि आईआईटी रिसर्च और लर्निंग मैथड पर लगातार सुधार कर रहा है। ये रैंकिंग एकेडमिक एक्सीलेंस, रिसर्च और इनोवेशन के लिए आईआईटी के बढ़ते हुए कदमों को दिखाती है।

वल्र्ड के टॉप 100 में
क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग में 85 रैंक लाने के बाद आईआईटी कानपुर वल्र्ड में टॉप 100 इंस्टीट्यूट्स में शामिल हो गया है। सिटी ही नहीं स्टेट का यह पहला इंस्टीट्यूट होगा, जिसने वल्र्ड में टॉप 100 में जगह बनाई है।