कानपुर (ब्यूरो) आप सिर्फ अपना घर साफ कर रहे हैं, लेकिन कानपुर परिवर्तन फोरम पूरे शहर में सफाई कर रहा है। इनके काम ने शहर की तस्वीर बदल दी है। 2008 में अनिल कुमार गुप्ता ने कोर ग्रुप मेंबर अनूप द्विवेदी (पूर्व महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशन) समेत कई लोगों को जोडक़र इस फोरम को शुरु किया था। शुरुआती दिनों में स्वरुप नगर, तिलक नगर और ग्वालटोली में लोगों को सडक़ में कूड़ा न फेंकने और स्वच्छता के प्रति अवेयर करने का काम किया जाता था। समय बीतने के साथ अपने कामों मे कई चीजों को जोड़ा, जिसमें कई कूड़ा डालने वाले स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट और पार्क डेवलप कराने समेत कई उपलब्धियां हैं।

ला रहे हैं बड़ा परिवर्तन
फोरम के कोर ग्रुप मेंबर अनूप द्विवेदी ने बताया कि एमजी कालेज के बाहर एक अवैध कूड़ा स्थल को हटवाकर वहां पार्क डेवलप किया गया है। इसके अलावा गंगा बैराज में सेंट्रल स्टेशन की तरह दिखने वाले परिवर्तन सेंट्रल और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर &पहचाने कानपुर&य नाम से सेल्फी प्वाइंट को डेवलप किया गया है।

करा चुके 3000 पौधरोपण
सफाई के प्रति अवेयर करने से शुरू हुई संस्था ने दिन पर दिन अपना दायरा बढ़ाना स्टार्ट कर दिया है। संस्था की ओर से अभी 3000 पौधों का रोपण किया जा चुका है। फोरम के कोर ग्रुप मेंबर बताते हैैं कि फोरम के द्वारा पौधरोपण के बाद पौधे की तीन साल तक रखवाली की जाती है। उसके डेवलप हो जाने के बाद उसको किसी को गोद दिया जाता है।

रोजाना 500 को खिला रहे खाना
फोरम की ओर से रोजाना 500 लोगों को फ्री में खाना खिलाया जा रहा है। यहां के लोग रोजाना उर्सला और हैलट में 250-250 लोगों को खाना बांटते हैैं। इसके अलावा संस्था लोगों के सहयोग से कार्डियोलॉजी के बाहर रोटी बैैंक को भी संचालित कर रही है।