- सीबीएसई के मा‌र्क्स से असंतुष्ट छात्र कर सकेंगे आवेदन, 15 सितंबर तक एग्जाम

- बोर्ड की वेबसाइड पर मिलेगा ¨लक, सारे दिशा-निर्देश हुए जारी

KANPUR: 12वीं के छात्र जो रिजल्ट से असंतुष्ट हैए उन्हें अब इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर डा.संयम भारद्वाज की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। इस मामले पर गुरुनानक माडर्न स्कूल के एकेडमिक इंचार्ज विवेक अवस्थी ने बताया कि सीबीएसई की ओर से जो एग्जाम कराए जाएंगे। वह 16 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेंगे।

स्कूल से करें संपर्क

एग्जाम में आवेदन के लिए बोर्ड की ओर से दो-तीन दिनों के अंदर वेबसाइट पर ¨लक उपलब्ध करा दिया जाएगा। एग्जाम में जो सिलेबस होगा, वह पिछले सेशन की तरह होगा। एग्जाम के लिए छात्रों को अपने स्कूल से भी संपर्क करना होगा। छात्र लगातार सीबीएसई की वेबसाइट को भी देखते रहें।