कानपुर(ब्रयूरो)। नौबस्ता में मामूली कहासुनी पर आरोपी दुकानदार ने मछरिया निवासी मजदूर आशू पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती किया। जहां डाक्टर उनकी हालत नाजुक बता रहे हैं। साथ ही पीडि़त पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
नौबस्ता के मछरिया निवासी राम स्वरूप उर्फ गंगोत्री प्रसाद ने बताया कि उनका 25 साल का बेटा आशू पेंङ्क्षटग का काम करता है। शाम को बेटा घर के पास फेरी कर समोसा बेचने वाले दुकानदार मछरिया निवासी मोहम्मद सफीक के समोसा खरीदने लगा तभी किसी बात को लेकर बेटे की दुकानदार से कहासुनी हो गए। आरोप है कि इस दौरान आरोपी दुकानदार ने बेटे पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। साथ ही उसके सिर में कढ़ाई मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना के दौरान इलाकाई लोगों की भीड़ एकत्रित होने पर आरोपी दुकानदार भाग निकला। थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि पीडि़त पिता की शिकायत पर आरोपी दुकानदार मोहम्मद शफीक पर मारने के लिए खतरनाक वस्तु का प्रयोग करने की धारा 326 के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया है।