-कोरोना काल में बने कार्ड में इनकम सर्टिफिकेट न देने से 2607 आवेदन किए गए निरस्त

KANPUR:कोरोना काल में राशन कार्ड में दिए जा रहे फ्री राशन का लाभ लेने के लिए लोगों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए भारी मात्रा में आवेदन किए। लॉकडाउन के दौरान ही लगभग 10 हजार आवेदन आए थे। लेकिन सरकार ने फर्जी राशन कार्ड को लेकर सख्ती की है। अब कार्ड बनवाने के लिए इनकम सर्टिफिकेट अनिवार्य रूप से देना होगा।

जांच की गई शुरू

बीते सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में ही 2607 आवेदन निरस्त किए गए, जबकि सभी डॉक्यूमेंट पूरे होने पर 2254 नए राशन कार्ड बनवाए गए। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने आधार कार्ड पर फ्री राशन उपलब्ध कराया। इस दौरान ऐसे लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिए, जो इसके पात्र नहीं थे। जिसके चलते सरकार ने सख्ती की है। बिना इनकम सर्टिफिकेट बने राशन कार्ड जांच के दायरे में आ गए हैं। डीएसओ अखिलेश श्रीवास्तव के मुताबिक आवेदन करने के लिए आधार के साथ इनकम सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

इतने कार्ड किए गए निरस्त

महीना नए कार्ड निरस्त कार्ड

सितंबर 1078 1703

अक्टूबर 705 186

नवंबर 433 710