कानपुर (ब्यूरो) दवा कंपनियों ने डायबिटीज पेशेंट्स की नियमित चलने वाले कांम्बिनेशन सॉल्ट की दवाओं के दाम 17 रुपये से लेकर 41 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। इसी तरह बीपी और दिल के मरीजों को चलने वाली दवा के दाम 47 रुपये बढ़ा दिए हैं। कोलेस्ट्राल का स्तर कम करने वाली दवा के दाम 70 रुपये बढ़ गए हैं। इसके अलावा यूरिन रोग की दवा 34 रुपये प्रति पत्ता महंगी हो गई है। एलर्जी की दवा के दाम भी 18 रुपये बढ़ गए हैं। इसी तरह बच्चों के डायरिया और बड़ों के इरेटेबल बाउल ङ्क्षसड्रोम की दवा 31 रुपये महंगी हो गई है। पेट में दर्द और मरोड़ की दवा के दाम 42 रुपये बढ़ गए हैं।

जरूरी दवाएं भी महंगी
इसी तरह डायबिटीज की जेमिनार एमवन एक टैबलेट पहले 7.04 रुपये में मिलती थी, अब 8.13 रुपये की हो गई है। हाई ब्लडप्रेशन की दवा एम्लोवास एटी की एक टैबलेट पहले 5.93 रुपये में थी, अब उसका मूल्य 7.86 रुपये हो गया है। इसी तरह एम्लोवास 5 एमजी की एक टैबलेट पहले 2.90 रुपये में मिली थी, अब 3.23 रुपये देने पड़ते हैं। अस्थमा के मरीजों की दवा बुडेट्राल 200 रोटाकैप पहले 168.87 रुपये की थी, जो अब 187.82 में हो गई है। एनीमिया की दवा रूबीरेड सिरप पहले 152 रुपये में मिलता था, जिसके लिए अब 224 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

दवा का नाम-पुराना रेट-नया रेट
जोरिल एमटू फोर्ट (15 टैबलेट) -179 -214
- ग्लिमीसेव एमटू(15 टैबलेट) -166 -183
- ताह 40 एमजी (15 टैबलेट) -213 -254
- टेनिवा एम (15 टैबलेट)-- -248- 270
- रोसुवैस 10 एमजी (15 टैबलेट)-245-292
- सोलिट्राल कैप्सूल (15 टैबलेट)-348-382
- लिपैग्लिन 4 एमजी (15 टैबलेट)-332-402
- रिफागट 400 एमजी (15 टैबलेट)-335-366
- कोलोस्पा रिटार्ड कैप्सूल (15 टैबलेट)-422-464
- क्रेओन 25000 कैप्सूल (15 टैबलेट)-818-900
- टायो टेबलेट (15 टैबलेट)-101-122
- नेब्जमार्ट जी-197-236
- बुडेट्राल 200 रोटाकैप-168.87-187.82
- कोरेक्स टी सिरप-111-135
- मोंनटेक एलसी (15 टैबलेट)-179-197
- रूबीरेड सिरप-152-224
(रेट रूपए में हैं)

कंपनीज पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। फार्मा कंपनियां जब चाहती हैं दवाओं के दाम बढ़ा देती हैं। उसकी पहले से कोई सूचना भी नहीं देती हैं। थोक दवा व्यापारी कंपनियों से फार्म-पांच मांगते रहते हैं, लेकिन मुहैया नहीं कराती हैं।
राजेंद्र सैनी, अध्यक्ष, दि दवा व्यापार मंडल