- आशा माता मंदिर की ओर निर्माण कार्य शुरू, जाल व शटरिंग लगा कर बनाया जा रहा डिवाइडर

<- आशा माता मंदिर की ओर निर्माण कार्य शुरू, जाल व शटरिंग लगा कर बनाया जा रहा डिवाइडर

KANPUR। kanpur@inext.co.in

KANPUR। झकरकटी समानांतर पुल निर्माण का कार्य एक बार फिर तेज हो गया है। सैटरडे से निर्माणाधीन पुल के दूसरी ओर आशा माता मंदिर की तरफ सरिया का जाल बना कर शटरिंग लगा कर डिवाइडर ढालने का काम शुरू कर दिया गया है। निर्माण की स्पीड को देखते हुए संभावना बन रही है कि जुलाई मंथ के लास्ट वीक तक कानपुराइट्स इस नए पुल पर फर्राटा भर सकते हैं। पीडब्ल्यूडी एनएच इंजीनियर पीके ओझा के मुताबिक अगले सप्ताह आशा माता मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

मिलेगी भीषण जाम से राहत

झकरकटी समानांतर पुल शुरू होने के बाद लाखों कानपुराइट्स को यहां लगने वाले जाम से काफी राहत मिल जाएगी। टाटमिल से जरीब चौकी तक ट्रैफिक कॉरीडोर बनने के बाद से फिलहाल कानपुराइट्स को झकरकटी पुराने पुल व बस अड्डे के बाहर लगने वाले जाम से काफी राहत मिली है। समानांतर पुल शुरू होने से जीटी रोड पर टाटमिल से अफीम कोठी के बीच लगने वाले जाम से कानपुराइट्स को पूरी तरह से निजात मिल जाएगी।