-सैटरडे को शहर में 139 नए संक्रमित मिले, 65 हुए रिकवर, रिकवरी रेट गिरकर 93.5 परसेंट पहुंचा

>

KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से रिकवरी की रफ्तार धीमी पड़ गई है। सैटरडे को 139 नए केस मिलने से नवंबर महीने में पहली बार एक्टिव केस 1146 तक पहुंच गए। वहीं रिकवरी रेट गिर कर 93.58 परसेंट हो गया। जबकि पूरे यूपी का रिकवरी रेट 94.08 परसेंट था। सैटरडे को भी 5 हजार से अधिक सैंपल्स की कोरोना जांच की गई। शहर में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 29721 हो गई है। जिसमें 27813 स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ ऑफिस से मिली 24 घंटे की अपडेट के मुताबिक इस दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 761 है।

इन एरियाज में मिले नए संक्रमित

गुलमोहर गार्डन,बांसमंडी, आईआईटी, रामबाग, मनीराग बगिया, यशोदा नगर, बजरिया, फीलखाना, लाजपत नगर,कैंट, शास्त्रीनगर, सूटरगंज, बिरहाना रोड, किदवई नगर, काकादेव, सर्वोदय नगर, सिविल लाइंस, स्वरूप नगर, ग्वालटोली, साकेत नगर, इंद्रानगर, जाजमऊ, तिवारीपुर, सत्यम विहार, रंजीत नगर, आजाद नगर, अशोक नगर, लालबंगला, हरजिंदर नगर, पनकी, बिधनू, बगाही, रावतपुर, गोविंद नगर, बाबूपुरवा, तिलक नगर, यशोदा नगर, श्याम नगर, आचार्य नगर, रतनलाल नगर, गुजैनी, अनवरगंज, जरौली।

5 हजार से ज्यादा की सैंपलिंग

सिटी में सैटरडे को 5006 लोगों की कोरेाना संक्रमण की जांच की गई। सबसे ज्यादा जांचे एंटीजेन रैपिड कार्ड से हुई। 2937 लोगों की जांच में 22 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं आरटीपीसीआर तकनीक से कोरोना जांच के लिए 2 हजार लोगों के सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि सीबी नॉट व ट्रू नॉट मशीन से कोरोना की जांच के लिए 69 सैंपल भ्ोजे गए।

घर में 56 हुए रिकवर

सिटी में सैटरडे को घर में ही इलाज के बाद 56 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए। इसी तरह होम आइसोलेशन में रह कर सिटी में अब तक 19,945 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं.वहीं 9 कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पतालों से छुट्टी दी गई। 4 को रिजेंसी हॉस्पिटल से, 2 को एसपीएम हॉस्पिटल से और एक को एलएलआर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। सिटी में अब तक कोविड अस्पतालों में इलाज के बाद 7868 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।