कानपुर (ब्यूरो) जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शातिरों का अचानक मूवमेंट चेक किया जाएगा। जिसके तहत उनके घरों के बाहर कैमरे लगाए जाएंगे और प्रतिदिन उसकी फुटेज चेक करके शातिरों के मूवमेंट का पता लगाया जाएगा। अगर किसी शातिर की चुनाव में सक्रियता पाई जाएगी तो उसके फोन को सर्विलांस पर लेकर शिकायत की पुष्टि की जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर थाने में पांच मुखबिरों की बुलेट टीम चुनाव तक काम करेगी जो मोहल्ले में रहने वाले शातिरों की हर छोटी से लेकर बड़ी हरकत पर नजर रखेगी। जेसीपी के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वाड लगातार छापेमारी कर रहा है। किसी भी हालत में चुनाव में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चुनाव से पहले लगेगी बूस्टर डोज
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही शासन ने यह तय किया था कि चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। उसके बाद शासन ने तय किया है कि पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज लगवाकर ही चुनाव ड्यूटी पर भेजा जाए। एडिश्नल सीपी हेडक्वाटर्स आनंद कुलकर्णी ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों के लिए बूस्टर डोज लगाने का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा समय कम है। डोज ज्यादा लगनी है। इसके लिए थानों के अलावा पुलिस लाइंस में कैंप लगाया जाएगा। टारगेट यही है कि 20 दिनों में सभी पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज लग जाए।

वोट करें, डरने की जरुरत नहीं
पुलिस और आईटीबीपी की संयुक्त फोर्स ने गुरुवार को कोतवाली और सीसामऊ क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया। कोतवाली में एसीपी कोतवाली और सीसामऊ में एसीपी सीसामऊ फोर्स का नेतृत्व कर रहे थे। अधिकारियों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को बढ़ चढ़कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव में गुंडागर्दी किसी की नही चलेगी।