- खेत से बेर तोड़ने पर युवक ने पीट कर कुएं में फेंक दिया था, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : जाको राखे साइयां मार सकै न कोय यह कहावत बिल्हौर के बैड़ीअलीपुर गांव में ट्यूजडे की दोपहर ग्रामीणों के उस समय चरितार्थ हो गई जब नौ साल की मासूम को दो दिन बाद कुएं से बाहर निकाला गया। रहस्यमय ढंग से लापता हुई मासूम बीस फीट गहरे कुएं के अंदर बेसुध पड़ी रही। पुलिस ने उसे बाहर निकाल कर पूछताछ के बाद एक युवक को अरेस्ट कर लिया है।

आलू बीनने गई थी मासूम

बिल्हौर के बैड़ीअलीपुर गांव में रहने वाले किसान की नौ साल की बेटी बीते संडे की दोपहर खेत में आलू बीनने गई थी। शाम तक बेटी वापस नहीं आई तो घर वालों ने तलाश की, लेकिन पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी। एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्यूजडे सुबह पुलिस टीम गांव में खोजबीन कर रही थी, इस बीच एक दरोगा ने गांव के पास खंडहर पड़े मकान में 20 फीट गहरे कुएं में कंकड़ फेंका। कंकड़ डालने पर कुएं के अंदर से कराहने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने रस्सी के सहारे कुंए के अंदर से घायल मासूम को बाहर निकाला। पूछताछ में मासूम ने पुलिस को बताया कि संडे को वह बेर के पत्ते तोड़ने खंडहर वाले घर में गई थी। इस बीच वहां पर आए 22 साल के सत्यम ने उसे पत्ते तोड़ने से मना करते हुए कुएं में फेंक दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी सत्यम को पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। गुमशुदगी के मुकदमे में किडनैपिंग, पॉक्सो, छेड़छाड़ और मारपीट की धाराएं बढ़ाई गईं हैं।