- कार्डियोलॉजी में गोरखधंधे को लेकर शुरू हुई जांच कमेटी ने कार्डियोलॉजी डायरेक्टर से 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा

KANPUR: कार्डियोलॉजी में चल रही गड़बडि़यों पर हुए लगातार खुलासों के बाद अब कमिश्नर की गठित की गई जांच कमेटी सक्रिय हो गई। जांच कमेटी के अध्यक्ष अपर आयुक्त राजीव शर्मा ने कार्डियोलॉजी डायरेक्टर से 10 बिंदुओं पर जबाव तलब किया है। इन बिंदुओं में फंड से जुड़े दस्तावेज और उसके खर्चे की डिटेल मांगी गई है। इसके अलावा पैथोलॉजी से लेकर ऑपरेशन के दौरान लगाए जाने वाले स्टंट, पेसमेकर और वॉल्व की खरीद का ब्योरा भी तलब किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉयरेक्टर को इस बाबत जल्द से जल्द जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। बाद में कार्डियोलॉजी जाकर हकीकत को भी देखा जाएगा।

लखनऊ से कौन आया था?

बीते हफ्ते जब कार्डियोलॉजी में गड़बडि़यों को लेकर लगातार खुलासे किए जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ से एक अधिकारी बेहद गुपचुप तरीके से कार्डियोलॉजी का दौरा कर गए। बताया जाता है उन्हें खास सीएम के निर्देश पर कार्डियोलॉजी की हकीकत जानने के लिए भेजा गया था। सूत्रों की माने तो इस अधिकारी ने कार्डियोलॉजी में डॉक्टर्स की अकूत कमाई को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है।