अभी तक हुए आईपीएल के 19 मैचों में सिक्सर की डबल सेंचुरी होने जा रही। आईपीएल के पांच सुपर सिक्सेस चैलेंज सीरिज की फर्स्ट फाइट संडे को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुई।

केकेआर के युसूफ पठान ने चार में से एक गेंद पर 78 मीटर की दूरी तक का सिक्सर लगाया। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने चारों गेंद पर सिक्सर लगाए और सबसे लंबा हिट 83 मीटर का था।

सुपर सिक्सेस में हर टीम तीन बल्लेबाजों को कुल 12 गेंद खेलने भेजेगी। हर प्लेयर को प्रेक्टिस के लिए दो गेंद मिलेगी। हाक आई की नजर में लांगेस्ट सिक्सर हिट करने वाले को एक लाख रूपए मिलेंगे।

इस कंपटीशन में सभी नौ टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। सीजन के एंड में ‘डीएलएफ आईपीएल लांगेस्ट सिक्स’ अवार्ड जीतने वाले प्लेयर को पांच लाख रूपए मिलेंगे।

सुपर सिक्सेस चैलेंज के बाकी मुकाबले इस तरह होंगे।

24

Cricket News inextlive from Cricket News Desk