कानपुर (ब्यूरो)। आईआरसीटीसी अपने पैसेंजर्स के लिए समर वैकेशन पर सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद अब नेपाल स्थित बाबा पशुपतिनाथ के लिए हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। टूर पैकेज में आपके रहने, खाने व लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी। टूर चार रात पांच दिन का होगा। जोकि 25 जून को शुरु होगा। पैसेंजर को फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू ले जाया जाएगा और फ्लाइट से ही वापसी होगी। इसके अलावा काठमाण्डू से पोखरा का सफर भी पैसेंजर्स को फ्लाइट से कराया जाएगा।

इन स्थानों में घुमाया जाएगा
- काठमाण्डू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती रिफ्यूजी सेंटर एवं गार्डन ऑफ ड्रीम्स
- पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, हिमालय की पहाडिय़ों में सूर्योदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा।

थ्री स्टार होटल में रहने की व्यवस्था
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि पशुपतिनाथ टूर पैकेज में पैसेंजर्स को हवाई टूर के साथ थ्री स्टार होटल में ठहराया जाएगा। इसके अलावा जर्नी के दौरान उनको इंडियन ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर मुहैया कराया जाएगा।