कानपुर (ब्यूरो)। आईआरसीटीसी सात ज्योतिर्लिंग दर्शन के बाद अब लद्दाख के लिए हवाई टूर अपने पैसेंजर्स के लिए लेकर आया है। टूर 6 रात व 7 दिन का है। जोकि 23 मई से 29 मई तक होगा। टूर पैकेज में हवाई टूर के साथ लोकल ट्रांसपोर्ट, थ्री स्टार होटल में रहना व खाने की सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से मुहैया कराई जाएगी।

इन स्थानों में घुमाया जाएगा
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि टूर में पैसेंजर को लखनऊ से लेह जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गयी है। जर्नी के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं चुंबकिये पहाड़ी, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में नाइट स्टे, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव, थांग वैली एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्ध पेन्गॉन्ग झील का टूर कराया जाएगा।

पैकेज रेट
आफिसर्स के मुताबिक एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का फेयर 60100 पर हेड, दो पैसेंजर्स के एक साथ ठहरने पर पैकेज 55100 रुपए पर हेड व तीन पैसेंजर्स के एक साथ ठहरने पर 54600 रुपए पर हेड पैकेज है। माता-पिता के साथ ठहरने पर बच्चे का पैकेज 53300 रुपए &बेड सहित&य बिना बेड के 48400 रुपए का पैकेज है।
पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। टूर की बुकिंग आईआरसीटीसी की आफिसियल बेवसाइट व कानपुर सेंट्रल स्टेशन में बने डिपार्टमेंट के आफिस से मैनुअल कराया जा सकता है। टूर की अधिक जानकारी के लिए पैसेंजर फोन नंबर 8287930927, 8287930930 कॉल कर जानकारी ले सकता है।