आईसीसी से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि इसाक, शरद पवार की जगह आईसीसी प्रेसिडेंटशिप की रिस्पांसबिलिटी संभालेंगे जिनका दो साल का वर्क पीरियड इस वीक के एंड में कंपलीट हो रहा है। आईसीसी काउंसिल को 28 जून से होने वाली मीटिंग में आईसीसी रूल्स में एमेंडमेंटस को अर्पूव करने के लिए कहा जा सकता है जिससे जून 2014 से चेयरमैन की पोस्ट क्रिएट होगी और इसके बाद से प्रेसिडेंट का रोल महज फॉर्मेलिटी बन कर रह जाएगा।

स्टेटमेंट के हिसाब से, काउंसिल को आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर हारून लोर्गट के सक्सेजर के रूप में डेविड रिचर्डसन के अपाइंटमेंट को भी कंफर्म करना होगा। आईसीसी के एसोसिएट और एफीलिएट मेंबर्स की 25 जून को होने वाली मीटिंग में तीन रिप्रेंजटेटिव का सलेक्शन किया जाएगा जो आईसीसी बोर्ड से दो साल के लिए जुड़ेंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk