कानपुर (ब्यूरो)। जीटी रोड के मंधना चौराहे पर एलीवेटेड फ्लाईओवर व मंधना-बिठूर रेलमार्ग पर रेलवे ब्रिज पुल का निर्माण तीन माह में पूरा कर लेगा। टेढ़ी पुलिया के निकट हाईटेंशन लाइन की शिङ्क्षफ्टग का काम तेजी से चल रहा है, जिसे दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर के तीन स्पैम का कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। एनएचएआई के अफसरों का दावा है कि उसके बाद आईआईटी गेट से लेकर अलीगढ़ तक वाहन सवार फर्राटा भरेंगे।

फोर लेन रोड लगभग कम्प्लीट
कानपुर नगर जिले में जीटी रोड के 60 किलोमीटर का चौड़ीकरण कराकर फोर लेन सड़क बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। कन्नौज जिले की सीमा से लेकर मंधना तक कार्य पूरा हो चुका है। मंधना चौराहे पर एलीवेटेड फ्लाईओवर का कार्य हाईटेंशन लाइन की वजह से अटका था। रेलवे से अनुमति मिलने के बाद एनएचएआई व पावर कारपोरेशन की मदद से शिङ्क्षफ्टग का कार्य चल रहा है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे का कहना है कि हाईटेंशन लाइन डेढ़ माह में शिफ्ट हो जाएगी। उसके बाद तीन स्पैम का कार्य तेजी से पूरा कर लिया जाएगा।

20 अगस्त से टोल की तैयारी
मंधना-बिठूर रेलमार्ग पर रेलवे पुल का कार्य भी अंतिम चरण में है। दोनों कार्य नवंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। उसके बाद वाहन सवार कानपुर से अलीगढ़ तक फर्राटा भर सकेंगे। मंधना तक कार्य पूरा हो चुका है। सिर्फ मंधना चौराहे से आईआईटी गेट तक का कार्य शेष रहेगा। फिलहाल नगर में 70 प्रतिशत टोल लिया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने 20 अगस्त से टोल लेने की तैयारी है।