दक्षिण अफ्रीका में बहुविवाह प्रथा जायज है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि जूमा एक निजी समारोह में अपनी मंगेतर ग्लोरिया बोंगि न्गेमा से शादी के बंधन में बंधेंगे जिससे वह उनकी चौथी मौजूदा पत्नी बन जाएंगी।

दक्षिण अफ्रीका में बीबीसी संवाददाता ने बताया कि डर्बन की व्यापारी न्गेमा, लंबे समय से राष्ट्रपति की मंगेतर रही हैं। हाल ही में अपना 70वां जन्मदिन मनाने वाले जूमा की यह छठी शादी होगी लेकिन एक पत्नी से उनका तलाक हो चुका है जबकि एक अन्य ने साल 2000 में खुदकुशी कर ली थी।

विवाद

राष्ट्रपति की वेबसाइट पर कहा गया है कि अगले हफ्ते होने वाले समारोह का सरकार पर कोई खर्च नहीं होगा और न ही उनकी चार बीवियों का खर्च सरकार करती है।

आम तौर पर जूमा आधिकारिक दौरे पर बार- बारी से एक पत्नी को साथ लेकर जाते हैं। वर्ष 2009 में राष्ट्रपति बने जेकब जूमा अपनी निजी जिन्दगी के कारण विवादों में घिरे रहे हैं।

जूमा को साल 2006 में बलात्कार के आरोपों से बरी किया गया था। हालांकि उन्होंने माना था कि उन्होंने एक एचआईवी पॉसिटिव महिला के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस विश्वास से नहा लिया था कि इसका प्रभाव कम हो जाएगा। साल 2009 में उन्होंने फुटबॉल के एक वरिष्ठ अधिकारी की बेटी से शादी किए बगैर एक संतान पैदा की थी।

International News inextlive from World News Desk