कानपुर (ब्यूरो) एटीएस के मुताबिक कानपुर यूनिट ने जांच के आधार पर फतेहपुर सैय्यदबाड़ा से हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह को शनिवार रात पकड़ा। यह मूल रूप से बिहार के जिला मोतिहारी कस्बा रामगढ़वा का रहने वाला है। कानपुर यूनिट की पूछताछ में हबीबुल ने बताया कि वह सहारनपुर से गिरफ्तार आतंकी नदीम को जानता है और दोनों आतंकी नेटवर्क जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। उसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। उसके करीबियों पर नजर रखी जा रही है।

वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर
हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्लाह भी नदीम की तरह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है। इसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल आईडी बनाकर दी थीं। हबीबुल टेलीग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर से वहां के आतंकी हैंडलर्स से जुड़ा था। साथ ही उसके मोबाइल में कई ग्रुप भी मिले हैैं। जिसमें जेहादी वीडियो भेजा जाता था। हबीबुल इन वीडियो से लोगों को जेहाद करने के लिए प्रेरित कर रहा था। सैफुल्लाह ने ऑनलाइन वुल्फ ट्रेनिंग ली थी। उसके पास भी एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ है।

बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त को आतंकी संगठन माहौल खराब करने की कोशिश में थे। ये लोग स्लीपिंग माड्यूल और नए लड़कों को एक्टिव कर रहे थे। अप्रैल 2022 में गोरखपुर से गिरफ्तार मुर्तजा, आजमगढ़ से अगस्त 2022 में आईएस से जुड़े सबाउद्दीन आजमी और सहारनपुर से शुक्रवार को नदीम की गिरफ्तारी से साफ है कि यूपी में आतंकी संगठन एक्टिव हैं और बड़ी वारदातों को अंजाम देकर माहौल बिगाडऩे के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।

-मूल रूप से बिहार का रहने वाला है हबीबुल उर्फ सैफुल्लाह
-वर्तमान में फतेहपुर में रहकर नेटवर्क को कर रहा था मजबूत
- नदीम की तरह वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है।
-50 से ज्यादा वर्चुअल आईडी बनाकर आतंकियों को सौंप चुका
-व्हाट्सएप व फेसबुक मैसेंजर के जरिए आतंकी हैंडलर्स से जुड़ा था।
-उसके मोबाइल में कई ग्रुप मिल, जिसमें जेहादी वीडियो भेजा जाता था
-ऑनलाइन वुल्फ ट्रेनिंग ली थी, बड़ी वारदात करने की फिराक में था