-सेंट्रल एक्साइज के विरोध में हड़ताल के दूसरे दिन नयागंज सर्राफा बाजार में हुआ प्रदर्शन

-सर्राफा कारोबारियों ने किया है तीन दिन बंद का आह्वान, 2013 में भी लगाया गया था टैक्स

KANPUR : आम बजट में वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा सर्राफा व्यापारियों पर एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध में कारोबारियों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। दूसरे दिन नयागंज सर्राफा बाजार में प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि सेंट्रल एक्साइज लगाने के विरोध में उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन ने देशव्यापी तीन दिन हड़ताल करने ऐलान किया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि हड़ताल के दूसरे दिन भी सर्राफा बाजार को लगभग 25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि 2013 में भी तत्कालीन सरकार द्वारा सर्राफा कारोबारियों पर एक प्रतिशत सेंट्रल एक्साइज लगाने का निर्णय लिया था। जिसके बाद सराफा कारोबारियों ने 22 दिन तक देशव्यापी हड़ताल किया था।

आज किया जाएगा प्रदर्शन

हाल ही में वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए बजट में भी एक प्रतिशत सेंट्रल एक्साइज लगाने का प्रस्ताव दिया था। जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन तीन दिन की हड़ताल पर है। कार्यक्रम के संचालक नीरज दीक्षित ने बताया कि हड़ताल के तीसरे दिन फ्राइडे को चौक सर्राफा में प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा उर्फ बब्बू भईया, पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा, सुरेन्द्र सनेजा, अतुल द्विवेदी, अखलाक मिर्जा, श्याम अग्रहरि, सुनील मिश्रा, आशू शर्मा समेत आदि लोग उपस्थित रहे।