- एक फीसदी एक्साइज बढ़ाने के विरोध में छठे दिन भी नहीं खुले ज्वैलरी मार्केट के ताले

- 17 को जंतर-मंतर पर धरना देने की भरी हुंकार

KANPUR : नए बजट में ज्वैलरी पर एक प्रतिशत एक्साइज लगाने के विरोध में सोमवार को छठे दिन सर्राफा कारोबारियों ने दुकान के शटर नहीं खोले। अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि जब तक सरकार एक्साइज वापस नहीं लेगी, तब तक अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर रहेंगे। निर्णय लिया गया कि 17 मार्च को दिल्ली में जंतर-मंतर पर देश के सभी ज्वैलर्स धरना देकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

लगातार छठवें दिन ज्वैलरी बाजार में सन्नाटा रहा। बाजार में दुकानदार आए तो कई जगह मीटिंग कर आगे की रणनीति पर विचार किया गया।

यूपी सर्राफा एसोसिएशन के प्रवक्ता राजकुमार चौहान ने बताया कि सभी व्यापारियों ने मन बना लिया है कि जब तक सरकार उनकी बात नहीं मानेगी। दुकानें नहीं खोलेंगे। शहर ही नहीं प्रदेश का हर छोटा-बड़ा ज्वैलर्स इस हड़ताल में शामिल है। सोमवार को यूपी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जैन ने बताया कि 17 मार्च को दिल्ली में देश भर के सर्राफा व्यवसायी जुटेंगे। जंतर-मंतर पर धरना देंगे। बैठक में राजेन्द्र मिश्रा,रामनाथ महेन्द्र, रामकिशोर मिश्रा, नीरज दीक्षित, गोपाल अग्रवाल, महेश पारस्वानी, कैलाश अग्रवाल आदि रहे।