-कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने ट्यूजडे को निर्माण कार्य का लिया जायजा, कहा तय डेडलाइन में पूरा करें ओवरब्रिज

KANPUR: झकरकटी पुराने पुल व टाटमिल में रोजाना लगने वाले जाम से जल्द ही कानपुराइट्स को राहत मिलने वाली है। झकरकटी पैरलल ओवरब्रिज नए साल में चालू हो जाएगा। इसके बाद टाटमिल से अफीमकोठी जाने वाला रास्ता वन-वे हो जाएगा। जिससे जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। ट्यूजडे कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने निर्माणाधीन झकरकटी पुल का जायजा लिया। कंपनी के सुपरवाइजर ने रिपोर्ट दी कि दिसंबर तक काम कंप्लीट हो जाएगा। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी ओवरब्रिज को नेशनल हाईवे को हैंडओवर कर देगा।

80 परसेंट काम पूरा

झकरकटी पैरलल ओवरब्रिज 108 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहा है। इसका 80 परसेंट निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। पीडब्ल्यूडी एनएच के इंजीनियर के मुताबिक बचा हुआ 20 परसेंट काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। कंस्ट्रक्शन वर्क की क्वॉलिटी की जांच आईआईटी से कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने प्रोजेक्ट में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम न होने पर निराशा जताई। कहा कि इस सुविधा को प्रोजेक्ट में जोड़ा जाए।

---------------

स्ट्रीट लाइट के प्रोजेक्ट करें तैयार

कमिश्नर ने एनएच अफसरों को आरओबी पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अभी से नगर आयुक्त से संपर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं। बता दें कि झकरकटी पैरलल ब्रिज के निर्माण कार्य को ईयर-2016 में मंजूरी मिली थी। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यकारी अभियंता, एनएच डिवीजन, सलाहकार, आरएम रोडवेज और तकनीकी टीम शामिल रही।

XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX