- सामानांतर नए पुल के दोनों साइड लोहे की ग्रिल लगाने का काम तेज

- नए साल से कानपुराइट्स को पुल में लगने वाले जाम से मिलेगी रिलीफ

KANPUR: झकरकटी सामानांतर पुल निर्माण का काम अंतिम पड़ाव में है। पुल के दोनों तरफ लोहे की ग्रिल लगाने का काम भी ट्यूजडे को पूरा कर लिया गया। सामानांतर पुल के दोनों तरह ढलान में बालू से लेवल भी कर दिया है। इसमें सिर्फ सड़क बनाने का काम अभी बाकी है। पीडब्ल्यूडी एनएच इंजीनियर्स के मुताबिक दिसंबर मंथ के लास्ट तक पुल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सामानांतर पुल का लगभग 80 परसेंट काम पूरा हो चुका है। शेष 20 परसेंट निर्माण कार्य को दिसंबर के सेकेंड वीक तक खत्म करने का टारगेट हैं।

अप व डाउन का ट्रैफिक अलग

पीडब्ल्यूडी एनएच के चीफ इंजीनियर के मुताबिक नए साल में झकरकटी सामानांतर पुल पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद झकरकटी पुल में अक्सर लगने वाले जाम से कानपुराइट्स को पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी एक पुल से ही अप व डाउन ट्रैफिक का आवागमन है। जिसकी वजह से जाम लगता है। नया पुल शुरू होने के बाद अप व डाउन का ट्रैफिक अलग-अलग हो जाएगा।