कानपुर (ब्यूरो) एचबीटीयू में खेले गए पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जींद के सीआरएस यूनिवर्सिटी की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी 129 रन ही बना सकी। 84 रन बनाने वाले जींद के साहिल गोस्वामी को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। सीएसजेएमयू मैदान में हुए दूसरे सुपर नाकआउट मैच में नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया की टीम 24.3 ओवरों में 121 रन बनाकर आउट हो गई। पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चार विकेट लेने वाले पटियाला के पारस को मैन आफ द मैच चुना गया।