- इस बार सीएसए रोड पर हुआ लीकेज, बीते 2 महीनों में 7वीं बार हुआ लीकेज

- बैराज से 6 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई बंद होने से 10 लाख लोगों को नहीं मिला पानी

KANPUR : गंगा बैराज से वाटर सप्लाई के लिए डाली गई लाइन शहर के लिए नासूर बनती जा रही है। आए दिन लाइन में लीकेज से जलसंकट के साथ ही रोड्स भी बर्बाद हो रही हैं। इस बार मंडे शाम सीएसए रोड पर लीकेज होने से लाइन को बंद किया गया है। बीते 60 दिनों में इस लाइन से 21 दिन वाटर सप्लाई नहीं हुई। एक लीकेज बनाने में कम से कम 3 दिन लगते ही हैं। कंपनीबाग चौराहा, देवकी चौराहा, मकराबर्टगंज, सीएसए, रावतपुर, नवीन मार्केट व चुन्नीगंज में लीकेज के चलते वाटर सप्लाई बंद रही है। ट्यूजडे को लीकेज बनाने का काम शुरू किया गया।

फ्राइडे को शुरू हुई थी लाइन

फ्राइडे को मकराबर्टगंज और कंपनी बाग के पास लीकेज ठीक होने के बाद वाटर सप्लाई शुरू हुई थी। इसके बाद अब फिर से मंडे को लीकेज होने से जलसंकट खड़ा हो गया। लोगों को लो प्रेशर से वाटर सप्लाई हो पा रही है। लीकेज ठीक करने के लिए जल निगम की टीम ने काम शुरू कर दिया है। मुख्य पाइप लाइन होने के कारण पहले पानी निकाला जा रहा है। इसके बाद लीकेज ठीक हो पाएगा।

इन एरियाज में हुआ जलसंकट

विष्णुपुरी, सिविल लाइंस, शास्त्री चौक, फूलबाग, विजय नगर, बर्रा, विश्वबैंक, रावतपुर, डबलपुलिया, रामबाग, बेकनगंज, शास्त्रीनगर, काकादेव, सर्वोदय नगर, नवाबगंज, जूही, साकेत नगर, गो¨वद नगर, किदवईनगर समेत कई इलाकों में लो प्रेशर से पानी सप्लाई हो रहा है।

सीएसए रोड पर लीकेज होने से बैराज से वाटर सप्लाई बंद की गई है। लीकेज बनाने में 3 दिन का समय लगेगा।

-राम शरण पाल, अधीक्षण अभियंता, जल निगम