कानपुर (ब्यूरो) शासन ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने के लिए आकलन कर रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर विभाग के चीफ इंजीनियर ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन को पत्र लिखकर एनओसी मांगी है ताकि, कार्यों का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। अधिकारियों के मुताबिक लगभग पांच करोड़ रुपये सडक़ों को दुरुस्त करने में खर्च होंगे। रिपोर्ट भेजने के बाद जल्द निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।

सिटी की कई सडक़ें खस्ताहाल
रूरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने भले की सात सडक़ों के निर्माण के लिए पत्र लिखा है, लेकिन शहर में कई सडक़ें आज भी खस्ताहाल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अधिकतर जगहों पर सडक़ों का सुधार नहीं हुआ है। इससे आए दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जीटी रोड और कालपी रोड दोनों ही जगह कई बड़े गड्ढे हैं। इसी तरह पी रोड मार्केट की सडक़, फजलगंज से गोविंदपुरी पुल, विजय नगर, रावतपुर, बर्रा, निराला नगर समेत कई जगह सडक़ें खस्ताहाल हैं। इनमें से कुछ सडक़ें नगर निगम, कुछ पीडब्ल्यूडी के कार्यक्षेत्र में आती हैं।

इन 7 रोड्स की बदलेगी सूरत
515 मीटर विकास नगर में लखनपुर हाउसिंग सोसायटी से लिंक सडक़ों का निर्माण
530 मीटर आईआईटी सोसाइटी बसुंधरा विहार से दुर्गा मंदिर तक सीसी रोड
530 मीटर आंबेडकरपुरम में विब्ग्योर स्कूल तक डामर रोड का निर्माण
500 मीटर नवशील धाम कल्याणपुर रोड में सीसी रोड का निर्माण कार्य
600 मीटर इंदिरा नगर में त्रिभुवन पैलेस के पीछे पार्क के चारो ओर सडक़ निर्माण
510 मीटर अशोक नगर में डामर रोड का निर्माण
1000 मीटर जीटी रोड कान्हा गैलेक्सी से हर्ष नगर पेट्रोल पंप तक निर्माण