कानपुर (ब्यूरो)। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते हैलट हॉस्पिटल के मेडिसिन डिपार्टमेंट की ओपीडी में हाई बीपी के कारण ब्रेन स्ट्रोक, और सांस के रोगी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। ओपीडी में पहुंचने वाले 80 परसेंट पेशेंट सांस के रोगी हैं। वहीं, लगातार एडमिट हो रहे पेशेंट्स के कारण मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के बेड फुल हो गए हैं। तेजी से बढ़ रहे सांस के पेशेंट्स के लिए इमरजेंसी में 24 घंटे एक्सपर्ट डाक्टर्स की टीम को तैनात किया गया है।

300 पेशेंट पहुंचे ओपीडी
हैलट हॉस्पिटल में शुगर और हाई बीपी के कारण ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण लेकर पेशेंट सिटी के साथ कई डिस्ट्रिक्ट से पहुंच रहे हैं। वेडनेसडे को ओपीडी में करीब 300 पेशेंट ऐसी समस्या को लेकर एक्सपट्र्स के पास पहुंचे हैं। इसमें गंभीर लक्षण वाले पेशेंट्स को इमरजेंसी में डाक्टर्स की निगरानी में रखकर इलाज किया जा रहा है। मुरारी लाल चेस्ट हॉस्पिटल के विभागाध्यक्ष डा। संजय वर्मा ने बताया कि सीओपीडी यानी क्रोनिक आबस्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज के मरीज ओपीडी में सबसे ज्यादा आ रहे हैं। पेशेंट्स को सांस लेने में दिक्कत के साथ अतिरिक्त म्यूकस बन रहा है। जो खांसी और अन्य प्रॉब्लम का कारण बन रहा है।