कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल स्टेशन की सूरत संवारने के लिए 655 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंडे को एचजी इंफ्रा इंजीनियङ्क्षरग लिमिटेड को टेंडर दे दिया गया है। इस कार्य के लिए सात कंपनियों ने टेंडर डाले थे। योजना के अंतर्गत तीन वर्षों में विकसित किया जाएगा।

स्टेशन रीडेवलपमेंट के अंतर्गत सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड वाहनों के लिए भूमिगत पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। इससे सेंट्रल स्टेशन पर वाहनों का जमावड़ा नहीं रहेगा। इसके ऊपर बहुमंजिली इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसमें थ्री स्टार होटल, शाङ्क्षपग माल आदि होंगे। सेंट्रल स्टेशन पर 10 प्लेटफार्म हैं, इनकी संख्या बढ़ाकर 13 की जाएगी। इससे ट्रेनों के ठहराव में आसानी होगी। प्लेटफार्म अधिक होने पर ट्रेनों को आउटर पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा। यात्रियों को लेकर आने वाले वाहन पोर्टिको तक जा सकेंगे। सिटी साइड में रिजर्वेशन हॉल व जनरल टिकट की सुविधा भी एक ही स्थान पर होगी।
सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल स्टेशन को डेवलप करने का कार्य एचजी इंफ्रा इंजीनियङ्क्षरग लिमिटेड को मिला है। इसी महीने कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।
जावेद अख्तर, डिप्टी चीफ इंजीनियर, एनसीआर