कानपुर (ब्यूरो)। काकादेव में चोरों ने एक अधिवक्ता के घर धावा बोलकर साढ़े तीन लाख की नगदी समेत करीब साढ़े पांच लाख का माल पार कर दिया। चोर पीडि़त परिवार को कमरे में बाहर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। पीडि़त ने रिश्तेदारों को बुला कर दरवाजा खुलवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ऐसे दिया अंजाम

गीता नगर निवासी राजेश कुमार श्रीवास्तव पेशे से सेल टैक्स में एडवोकेट है। उनके अनुसार मंडे रात को पत्नी सुमन श्रीवास्तव के साथ कमरे में सो रहे थे। ट्यूजडे तडक़े चोर उनके घर पर छत के रास्ते अंदर घुस आये और उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद चोरों ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी से साढ़े तीन लाख की नगदी समेत गले का हार, चार अंगूठी, कान के दो जोड़ी कुंडल समेत करीब साढ़े पांच लाख के जेवरात चोरी कर ले गये।

सीसीटीवी से कर रहे तलाश

दरवाजा बाहर से बंद होने पर उन्होंने फोन कर रिश्तेदारों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के साथ ही तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी चेक किये जा रहे है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।