कानपुर (ब्यूरो)। किदवई नगर पुलिस ने दो दिन पहले जूही लाल कॉलोनी निवासी निशा सक्सेना का दरवाजा नॉक कर एक्टिवा सवार दो युवकों ने बाहर बुलाया और उनकी सोने की चेन लूट ली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में सुरागरसी शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा का नंबर मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी ट्रेसिंग स्कीम के ट्रैक पर काम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई चेन और सफेद एक्टिवा बरामद कर ली है।

पहले दर्ज हैं कई मामले
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने गोविंद नगर के 11 ब्लॉक निवासी अश्वनी दुग्गल उर्फ काले दुग्गल और लेबर कॉलोनी निवासी विशाल गुलाटी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी हुयी चेन पीली धातु, दो मोबाइल, 1500 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। डीसीपी साउथ ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। काले दुग्गल शातिर चेन स्नेचर है, इसके खिलाफ स्वरूप नगर और शहर के कई थानों में केस दर्ज हैैं। पुलिस काले की क्रिमिनल हिस्ट्री तलाश रही है।

दो दिन से चल रही थी तलाश
किदवई नगर इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी का नंबर मिल गया था, जिसके बाद पुलिस की टीम लगाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गैैंग के कुछ और शातिरों की जानकारी हुई है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी है।