कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Kanpur Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates: पांच विधानसभा क्षेत्रों वाली कानपुर संसदीय सीट पर 1991, 1996 और 1998 में हुए चुनाव में बीजेपी जीती। इसके बाद 1999, 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल सांसद चुने गए। जायसवाल दो बार केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे। मोदी लहर में 2014 में डॉ मुरली मनोहर जोशी ने उनको हरा दिया। 2019 में यहां से भाजपा के सत्यदेव पचौरी सांसद बने। इस बार फिर से पार्टी ने कानपुर से नए उम्‍मीदवार को मैदान में उतारा है। कुछ ही अर्से से सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाले रमेश अवस्‍थी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कानपुर लोक सभा क्षेत्र में 5 विधानसभाए आती हैं, जो हैं - गोविंद नगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर और कानपुर कैंट। इन सभी विधानसभा सीटों में से दो सीट पर भाजपा तो अन्‍य दो सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्‍जा है। जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में है। कानपुर लोकसभा सीट पर कानपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के रमेश अवस्‍थी ने कांग्रेस के आलोक मिश्रा को 20968 वोटों से हरा दिया है।

कानपुर सीट पर 13 मई को हुआ मतदान अब आ रहा परिणाम
कानपुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग चौथे फेज में 13 मई को हुई थी। अब लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के सीट वाइज रुझान 4 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से आने शुरु हो रहे हैं। देखना यह है कि कानपुर में क्‍या भाजपा फिर से अपनी सीट पर कब्‍जा बरकरार रख पाएगी या I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्‍याशी उन्‍हें मात देने में कामयाब होंगे। मतगणना से आने वाले इलेक्शन रिजल्‍ट के ताजा आंकड़े हम लगातार आपके साथ शेयर कर रहे हैं। तो अपनी लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम देखते रहिए inextlive के साथ।

कानपुर लोकसभा सीट पर किस प्रत्‍याशी को मिले कितने वोट और कौन बढ़ रहा जीत की ओर, पढ़ें:

क्रम संख्‍या कानपुर लोकसभा प्रत्‍याशी और पार्टी मिले वोटों की संख्‍या
1 रमेश अवस्‍थी - भाजपा 443055 (+ 20968)
2 आलोक मिश्रा - कांग्रेस- I.N.D.I.A
422087 ( -20968)