KANPUR: थर्सडे को डिप्टी पड़ाव सबस्टेशन से जुड़ी हजारों की पापुलेशन को जबरदस्त पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ा। दोपहर एक बजे करीब अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट की वजह से लाइट गुल हो गई। शाम को भी हजारों घर अंधेरे में डूबे रहे। वाटर सप्लाई के टाइम पर लाइट न आने के कारण लोगों पॉवर के साथ ड्रिकिंग वाटर क्राइसिस भी जूझे। इसी तरह जम्फर ब्रेक होने से दोपहर 3.30 बजे करीब कोपरगंज आलूमंडी सबस्टेशन ठप हो गया। इससे जुड़ी 90 हजार की पापुलेशन को शाम 5.30 बजे के बाद लाइट मिल सकी। वहीं गोविन्द नगर विद्युत कालोनी से जुड़े करीब 30 हजार की पापुलेशन को दोपहर भर पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ा। आईआईटी सबस्टेशन के नानकारी फीडर से जुड़ी 15 हजार की पापुलेशन को भी दोपहर से शाम तक लाइट नहीं मिली।
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 20 Dec 2019 05:45:37 (IST)