कानपुर (ब्यूरो)। रेलबाजार में एक कोरियर कंपनी के लोडर चालक की गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया। पीडि़त ने आरोपी की पहचान कर मुकदमा दर्ज कराया है।
गुजैनी के मेहरबान सिंह पुरवा पिपौरी निवासी अमन फ्लिपकार्ट कोरियर कंपनी की लोडर चलाते हैं। पीडि़त अमन ने बताया कि वह मूलरूप से रायबरेली ग्राम खपुरा बीजेमऊ थाना खिरोह का रहने है। उन्होंने बाताया कि वह फ्राइडे की दोपहर करीब तीन बजे दीना सौदागर मस्जिद के पास कोरियर डिलीवरी देने गए थे।

जहां नोमान वहीद (डायनेमेक चार्जिंग प्वाइंट) में पार्सल देने के बाद वह लोडर पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। इस दौरान एक अनजान व्यक्ति ने आकर उसकी गर्दन पर धारदार ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। बताया कि उससे आरोपी से कोई विवाद भी नहीं है।

वहां पहलीबार लोडर लेकर गया था। इसके बाद आसपास के लोगों से आरोपी की पहचान फेथफुलगंज निवासी अफजल के रूप में हुई। आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी सनकी किस्म का है। मामले में रेलबाजार पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।