- सीएसजेएमयू के बीएफए स्टूडेंट्स ने प्रदर्शनी में सेल किए ईको फ्रैंडली गणेश-लक्ष्मी

- मिट्टी के डेकोरेटेड दिये भी लोगों को खूब पसंद आए

KANPUR: इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आटर््स के स्टूडेंट्स ने जिस तरह से ईको फ्रैंडली गणेश-लक्ष्मी बनाए हैं वह काबिले तारीफ है। इनके निर्माण में स्टूडेंट्स की प्रतिभा की साफ झलक दिखती है.मिट्टी के गणेश-लक्ष्मी में वाटर कलर का शानदार संयोजन स्टूडेंट्स ने किया है। मिट्टी के जो दिये बनाए हैं उन्हें भी अच्छी तरह से सजाया है।

400 पेयर बनाए

यह बात इंस्टीट्यूट में ऑर्गनाइज प्रदर्शनी का इनॉग्रेशन करते हुए यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ। विनोद कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहाकि इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स काफी क्रिएटिव हैं। डेकोरेटिव कैंडल तो देखते ही बनती है। स्टूडेंट्स ने स्टोन से पेपर वेट भी बनाए हैं। स्टूडेंट्स ने 1 महीने मेहनत कर करीब 400 पेयर गणेश-लक्ष्मी बनाए हैं। इसके अलावा घरो को गेट पर लगाने वाले वंदनवार को भी बहुत खूबसूरत बनाया। इंस्टीटयूट हेड डॉ। ब्रजेश स्वरूप कटियार ने कहा कि यह दूसरा साल है जब स्टूडेंट्स ने दीपावली के त्योहार में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनी शनिवार की शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। डॉ। संदीप सिंह, डॉ। शाश्वत कटियार, डॉ। प्रहलाद सिंह, डॉ। जीऊत अली, डॉ। लोकेश्वर सिंह, डॉ। सुरभि त्रिपाठी, डॉ। शालिनी श्रीवास्तव, विनय सिंह, मनोज गौड़, शिवांगी कनौजिया, स्मृति त्रिपाठी, नूपुर कटियार, भाष्कर, राज कुमार, सौरभ, अजय, रंजन मौजूद रहे।