- सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

KANPUR: एग्जाम सेंटर बनाने में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन शासनादेश की धज्जियां उड़ा रहा है। जीओ में क्लियर डायरेक्शन हैं कि सभी कॉलेजों का सेंटर चेंज किया जाए, फिर चाहे वो ऐडेड कॉलेज हो या फिर गवर्नमेंट। साथ ही ग‌र्ल्स कॉलेज का सेंटर चेंज नहीं किया जाएगा। लेकिन, बीते दो साल में एक बार भी यूनिवर्सिटी ने जीओ को फॉलो नहीं किया। यूपी सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के प्रेसीडेंट विनय त्रिवेदी ने वेडनसडे को एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ये आरोप लगाए।

शासन तक पहुंचाएंग

विनय त्रिवेदी ने कहा कि इस बार अगर सेंटर बनाने में मनमानी की गई तो मैटर शासन तक पहुंचाया जाएगा। एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ। ब्रजेश भदौरिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को एग्जाम सेंटर निर्धारण प्रकोष्ठ का गठन करे। जिसमें अगर कोई कम्प्लेन आए तो उसका निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने सतत मूल्यांकन सिस्टम लागू करने की भी मांग की जिसमें 70 परसेंट मूल्यांकन का अधिकार कॉलेजों को मिलना चाहिए।