कानपुर (ब्यूरो)। टोल टैक्स बढऩे की वजह से रोडवेज बसों का किराया भी मंडे से बढ़ा दिया गया है। जिसका सीधा असर पैसेंजर्स की जेब में पड़ा है। शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय बस अड््डे से यूपी के विभिन्न रूटों में चलने वाली बसों में सबसे अधिक वाराणसी, गाजीपुर व प्रयागराज के किराये में सबसे अधिक असर पड़ा है। कानपुर से तीनों स्थानों के किराए में 9 से 10 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। रोडवेज ने बढ़े टोल टैक्स वाले रूट के फेयर को अपडेट कर दोपहर से पैसेंजर्स से बढ़ा हुआ किराया लेने लगे थे।

ऑटोमैटिक टिकट मशीन को किया गया अपडेट
कानपुर रीजन के रोडवेज आरएम अनिल शर्मा ने बताया कि संडे की रात 12 बजे से टोल टैक्स बढ़ाया जाना था। इसको लेकर रोडवेज बसों का भी किराया अपडेट किया गया है। रात 12 बजे के बाद बढ़ा हुआ टोल टैक्स क्लियर होने के बाद बसों के फेयर की नई लिस्ट तैयार की गई। मंडे की सुबह से ही कंडेक्टर को दी जाने वाली ऑटोमैटिक टिकट मशीन को विभिन्न डिपो में अपडेट किया गया। दोपहर के लगभग सभी मशीनों को अपडेट कर विभिन्न रूटों में जाने वाले कंडेक्टर्स को टिकट मशीन मुहैया करा दी गई थी।

वाराणसी, गाजीपुर व प्रयागराज का सबसे अधिक
आरएम अनिल शर्मा ने बताया कि प्रयागराज रूट का टोल टैक्स सबसे अधिक बढ़ा है। यहीं कारण है कि वाराणसी, गाजीपुर व प्रयागराज का किराया सबसे अधिक बढ़ा है। तीनों स्थानों के पुराने व नए किराए में 9 से 10 रुपए का अंतर आया है। वहीं दिल्ली, गोरखपुर, सौनौली, अयोध्याधाम, अयोध्या के फेयर में दो से पांच रुपए का अंतर आया है। बढ़ा हुआ किराया मंडे को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

20 हजार से अधिक डेली पैसेंजर्स का आवागमन
रोडवेज आफिसर्स के मुताबिक झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड््डे से डेली एक हजार से अधिक बसों का आवागमन है। वहीं लगभग 20 हजार से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन है। उन्होंने बताया कि आठ रूटों की बसों का किराया बढ़ाया गया है। जिसमें डेली लगभग 8 हजार पैसेंजर्स का आवागमन कानपुर से है।