कानपुर (ब्यूरो)। नवाबगंज में तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर युवक 13 साल तक लिवइन में रहा। बिजनेस पार्टनर बनाकर 50 लाख रुपये कारोबार में लगवा लिए। अब शादी से इनकार कर रहा है। यह शिकायत पीडि़त महिला ने कमिश्नर ऑफिस में की। जांच के बाद नवाबगंज थाने में केस दर्ज किया गया है।
2011 में हुई मुलाकात
नवाबगंज की पीडि़ता ने बताया कि वह सिंगल मदर है। वह व्यापार कर जीवन यापन कर रही थी। 2011 में उसकी मुलाकात खलासी लाइन स्वरूप नगर निवासी विनोद मेहरोत्रा से हुई। विनोद और वह एक ही कारोबार में थे। विनोद ने पीडि़ता को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 52 लाख रुपये कारोबार में लगवा दिया।

पत्नी के तलाक के पेपर दिखा फंसाया
पीडि़ता ने बताया कि विनोद ने उसे अपनी पत्नी के तलाक के पेपर दिखाकर शादी का प्रस्ताव रख दिया। 2011 से 2013 तक वह पति की तरह रहता रहा। आरोपी के परिवार वालों ने भी उसे बहू के रूप में स्वीकार कर लिया। आरोपी उसे दिल्ली, वाराणसी, जौनपुर, रामपुर, गोआ, दुबई और वियतनाम तक घुमाने ले गया। इस दौरान विनोद की पत्नी कभी सामने नहीं आई।

जांच के बाद केस दर्ज
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 2023 में पत्नी के आने पर विनोद ने दूरियां बढ़ानी शुरू कर दीं। पुलिस कमिश्नर को दिए गए प्रार्थना पत्र पर एडीसीपी सेंट्रल ने जांच की और केस दर्ज किया गया।