- मैकेनिकल इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग को जून 2022 तक मिली मान्यता

KANPUR: एचबीटीयू की दो ब्रांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग व कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। यह जानकारी एचबीटीयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो मनोज कुमार शुक्ला ने दी। इन दोनों कोर्स को एनबीए की मान्यता 30 जून 2022 तक दी गई है। अब इन कोर्स में बीटेक की डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता मिल गई है। अगर एनबीए की मान्यता नहीं मिलती तो इन कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल लेवल पर रिकग्निशन नहीं मिलती। एनबीए के साथ डिग्री मिलने पर स्टूडेंट्स हायर स्टडी के लिए विदेश जा सकते हैं। जहां पर उन्हें आसानी से एडमिशन मिल जाएगा। दोनों ब्रांच को ग्रीन सिग्नल मिलने से स्टूडेंट्स भी उत्साहित हैं।