कानपुर (ब्यूरो)। बर्रा थाना क्षेत्र में वेडनसडे सुबह पान दुकानदार ने पार्क में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह पार्क में टहलने पहुंचे मॉर्निंग वॉकर्स ने देखा तो जानकारी घर वालों को दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बर्रा विश्व बैंक निवासी राजेश कुमार तिवारी का 34 साल का बेटा रजनीश तिवारी की पान शॉप थी। परिवार में मां शिवकांती, छोटा भाई अवनीश है। रजनीश ने शादी नहीं की थी।

कुछ दिन पहले पिता ने डांटा था
फैमिली मेंबर्स के मुताबिक रजनीश रोज रात में 12 बजे दुकान बंद करके घर आते थे। मंगलवार को भी राजेश दुकान बंदकर के आए और खाना खाने के बाद 2 बजे फिर घर से निकल गए और पास में जाकर एक पार्क में पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली। खुदकुशी करने का कारण परिवार को भी नहीं पता। आसपास वालों ने बताया कि रजनीश के पिता ने कुछ दिन पहले उसे जमकर फटकारा था, जिसके बाद से वह तनाव में रहता था।

पार्क में टहलने के लिए सुबह जब क्षेत्रीय लोग पहुंचे तो वहां पर शव लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते रजनीश के घर वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। बर्रा इंस्पेक्टर टीबी सिंह ने बताया कि खुदकुशी करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।