कानपुर (ब्यूरो)। नौतपा के दिनों में पब्लिक घरों से निकलने में कतरा रही हैैं। कोशिश हो रही है कि जरुरत पडऩे पर देर शाम होने पर ही घरों से बाहर निकला जाए। ऐसे में एनवायरमेंट को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के स्टूडेंट्स आगे आए है। कमला नगर जेके टेंपल वाली रोड पर वह वॉल पेेंटिंग कर रहे हैैं। पेंटिंग में जहां एक ओर वॉल को ब्यूटीफुल बनाया जा रहा है वहीं, दूसरी ओर सिंगल यूज प्लास्टिक के यूज को रोकने और पौधरोपण का मैसेज दे रहे हैैं।

ऐसे बना रहे पेंटिंग

स्टूडेंट्स की ओर से वॉल पर नो एक्सक्यूज फॉर सिंगल यूज लिखकर एक पेंटिंग को बनाया गया है। चूंकि सिंगल यूज प्लास्टिक भी एनवायरमेंट को नुकसान पहुंचाती है इसलिए इसके यूज को रोकने के लिए भी पेंटिग बनाई जा रही है। इसके अलावा एक पेंटिंग में सूरज से तपते हाउस को बनाकर आसपास पेड़ पौधे लगाकर उनकी वैल्यू को बताया गया। इसके साथ साथ वॉल्स पर हरे भरे पेड़ों को बनाकर उनकी वैल्यू बताई जा रही है। इसके अलावा एक वॉल पर पेड़ बनाकर अलग अलग देशों में प्रति व्यक्ति पेड़ लगाने वालों की संख्या को बताया गया है।

चूज टू रिफ्यूज की हुई सराहना

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से भी बीते दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक चूज टू रिफ्यूज नाम से एक अभियान को चलाया गया था। इस अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले साइड इफेक्ट, उसके ऑप्शन और अवेयरनेस के बारे में बताया गया था। इस अभियान को जमकर सराहना मिली थी। स्कूल, सोशल वर्कर और कई एनजीओ ने इस अभियान से जुड़े और सराहना की थी।