कानपुर (ब्यूरो)। चकेरी में दबंगों ने पुराने विवाद में युवकों पर लाठी डंडों व चापड़ से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए मां-बेटी पर भी दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। देर रात मारपीट के बाद चकेरी थाने में आरोपियों के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। ट्यूजडे देर रात हुई मौैत के बाद फैमिली मेंबर्स ने जमकर हंगामा किया। फैमिली मेंबर्स आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम कराया और अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया।

लाइट न आने की वजह से बाहर बैठा था परिवार
श्यामनगर के केडीए कालोनी रामपुरम निवासी गिरिजा देवी के अनुसार संडे रात उनके बेटे सोनू, रिंकू व राहुल लाइट न आने पर घर के बाहर बैठे थे। तभी पड़ोसी कमलेश पासवान, आकाश, विकास समेत अन्य लोगों ने पुराने विवाद के चलते बेटों पर चापड़, लाठी डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर वह अपनी बेटियों के साथ बाहर आईं और बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए।

सोनू की ट्रीटमेेंट के दौरान हुई मौत
सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने घायलों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने की वजह से सोनू को निजी हॉस्पिटल में परिवार वालों ने भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोनू की मृत्यु हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। फैमिली मेंबर्स ने सोनू की मौत पर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

11 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
देर रात हुई मारपीट के बाद गिरिजा देवी की तहरीर पर कमलेश पासवान, आकाश पासवान, विकास पासवान, राम वर्मा और उनका लडक़ा, चंदन सिंह रजावत और 4-5 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक इसी केस में हत्या की धारा बढ़ाई गई है, तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।